कर राशि जमा करने के बाद भी अवैध बताकर काट दिए नल कनेक्शन
![]() |
कर राशि जमा करने के बाद भी अवैध बताकर काट दिए नल कनेक्शन |kar rashi jma krne ke bad bhi avaidh btakar |
पंचायत क्षेत्र में कैसे हो गया नपा द्वारा नल कनेक्शन ?
बड़वाह - नगर पालिका द्वारा अवैध नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही कुछ दिनो से वार्डो में की जा रही है ।जिसके कारण कई घरों में लोगो को पानी से वंचित होकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।जबकि एक शिकायत के बाद नगर पालिका द्वारा पंचायत क्षेत्र में भी नल कनेक्शन देने का मामला प्रकाश में आया। जहा रहवासियों द्वारा नपा में जल कर जमा करने के बावजूद नल कनेक्शन अवैध बताकर काट दिया गया ।जिसकी जानकारी देते हुए विवेकानंद कालोनी शनि मंदिर के सामने रहने वाले मन्नालाल शर्मा ने बताया की मेरे द्वारा 24 अगस्त को ही जलकर राशि नपा में जमा की थी ।इसके बावजूद बिना सूचना के मेरे और हमारे घर के आसपास रहने वाले लोगो के घर में लगे नल कनेक्शन नपा द्वारा काट दिए गए । जिसकी शिकायत लिखित में हमारे द्वारा एसडीएम महोदय को की है । श्री शर्मा का कहना है की पंचायत क्षेत्र में हमारे यहां कई सालो से नल कनेक्शन ले रखा है ।जब से आज तक हम नगर पालिका में जल कर जमा कर रहे है ।लेकिन आज हमारे नल कनेक्शन को अवैध बताकर काट दिया गया ।
पंचायत क्षेत्र में नपा का नल कनेक्शन -----
नगर पालिका के जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को पंचायत संबंधित कार्यों के लिए हमेशा जनपद पंचायत कार्यालय जाने का हवाला दिया जाता है।लेकिन पंचायत क्षेत्र में नपा द्वारा नल कनेक्शन देकर इतने सालो तक राशि जमा करवाना और परिषद के निर्णय पर नपा द्वारा पंचायत क्षेत्र के वर्षो पुराने नल कनेक्शन को अवैध बताकर काटने की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे है ।उल्लेखनीय है की यह भी एक जॉच का विषय है की आखिर नगर पालिका सीमा के बाहर पंचायत क्षेत्र में नल कनेक्शन देने के दौरान किसकी परमिशन पर नल कनेक्शन लगाए गए थे ।जो आज इतने सालो बाद जल कर जमा होने के बावजूद अवैध बताकर काट दिए गए ।वही यदि रहवासी समय पर जलकर राशि नपा में जमा कर रहे थे । तो फिर यह नल कनेक्शन अवैध कैसे माने गए ।
0 Comments