![]() |
महिला सरपंच की कुर्सी पर बैठा कोई रिश्तेदार तो जाएगी सरपंची। Sarpanch ki kursi par betha pariwar ka sadasy |
धार - महिला सरपंच की कुर्सी पर बैठा कोई रिश्तेदार तो जाएगी सरपंची ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत लुंहेरा बुजुर्ग में देखने को मिला जहां पर सरपंच पुत्र महिला सरपंच की कुर्सी पर बैठकर ही लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं इस संबंध में सरपंच के प्रतिनिधि का कहना है कि वह सरपंच के ऑपरेटर हैं वही जनपद सीईओ ने कहा कि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई की जाएगी
Tags
Dhar