दो नायब तहसीलदारों तथा एक जनपद सीईओ को शोकाज नोटिस
![]() |
दो नायब तहसीलदारों तथा एक जनपद सीईओ को शोकाज नोटिस | do nayab tahsildaro tatha ek janpad |
रतलाम कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय सीमा से आवेदन पत्रों के बाहर होने पर जिले के दो नायब तहसीलदारों तथा एक जनपद सीईओ को शोकाज नोटिस जारी किया है।
नोटिस प्राप्त करने वालों में जनपद पंचायत पिपलोदा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अल्फिया खान, पिपलोदा नायब तहसीलदार श्रीमती अश्विनी गोहिया तथा मुंदड़ी नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील शामिल है।
0 Comments