*मीना राजेश चौहान प्रबल दावेदार अध्यक्ष पद की* meena rajesh chouvhan prabal davedaar adhyaksh pad ki

*मीना राजेश चौहान प्रबल दावेदार अध्यक्ष पद की* 

*मीना राजेश चौहान प्रबल दावेदार अध्यक्ष पद की* meena rajesh chouvhan prabal davedaar adhyaksh pad ki


नेपानगर  (अश्विनी तिवारी)  भा ज पा को अगर नगर पालिका में अपनी शाख बचाना है तो उनके पास अध्यक्ष के रूप में केवल एक ही चेहरा ऐसा है जो डूबती नैया को पार लगा सकता है और वह नाम है मीना राजेश चौहान 

          नाम तो नया है पर गोर करने वाली बात यह है कि मीना चौहान के साथ जो नाम जुड़ा है राजेश चौहान वह बहुत बड़ा है नेपानगर में राजेश चौहान के द्वारा किए गए निर्माण कार्यों को देखा जाए तो वह उनकी कर्मठता को बयान करते है साथ ही उनको अनुभव भी बहुत है कोरोना जैसी महामारी से एक नहीं दो बार टक्कर लेना , नेपा मिल को पुनर्जीवित करने में शासन से निरंतर लड़ाई लड़ना, हर वो सम्भव कोशिश नगर के विकास में करना जो होने जैसी हो या कठिन हो राजेश चौहान ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के पास मीना राजेश चौहान से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है

    चुनाव में भीतर घात की बात कहे तो मीना राजेश चौहान को हराने में ना केवल विपक्ष ब्लकि कई विभीषणो ने भी अहम भूमिका निभाई है पर  नगर में किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए वार्ड नंबर 8 की जनता ने उन पर पूरा विश्वास जताते हुए उन्हें विजय श्री दिलाई जबकि  वार्ड नंबर 8 उनके लिए नया वार्ड था वह मूलतः रहवासी वार्ड नंबर  12 के है ओर वर्तमान में वार्ड नंबर 2  में निवास कर रहे हैं उसके बावजूद एक ऐसे वार्ड से विजय प्राप्त करना जहां ना वो रहते हैं ना ही उनका कोई नाते-रिश्तेदारों 

                   या यह मानना भी सही हो सकता है कि भा ज पा  ने उनकी परीक्षा ली वार्ड नंबर 8 से प्रत्याशी बनाकर जिसमें वह अव्वल आई है अब यह कहना एक दम सही है कि उनके अतिरिक्त ओर कोई दावेदार नहीं है जो इस मुश्किल घड़ी में भाजपा की नाव को पार लगा सके

Post a Comment

0 Comments