दुपाड़ा एवं सतगांव में कलेक्टर ने जाकर बुजुर्गो का सम्मान किया | dupada evm satwas me collector

 दुपाड़ा एवं सतगांव में कलेक्टर ने जाकर बुजुर्गो का सम्मान किया

दुपाड़ा एवं सतगांव में कलेक्टर ने जाकर बुजुर्गो का सम्मान किया | dupada evm satwas me collector


            अन्तर्राष्ट्रीय_वृद्धजन_दिवस 01 अक्टूबर 2022 के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज ग्राम दुपाड़ा एवं सतगांव जाकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया तथा ग्राम दुपाड़ा में चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी चक्रवती, उप सरपंच श्री विशाल सोनी, सरपंच प्रतिनिधि श्री सचिन पाटीदार भी उपस्थित थे। ग्राम दुपाड़ा में बुजुर्ग श्रीमती लीलाबाई, श्रीमती चतरबाई, श्री रामचंद्र राठौर, श्री लखमीचंद पाटीदार, श्री बद्रीलाल, श्रीमती छीति बाई एवं श्रीमती लीला बाई का सम्मान किया गया। इसी तरह ग्राम सतगांव में श्रीमती उमराव बाई, श्रीमती राजू बाई एवं श्रीमती गीताबाई का सम्मान किया गया। ग्राम सतगांव में सरपंच श्री संजय पाटीदार भी उपस्थित थे। ग्रामों में बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर भी लगाया गया था।   कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने इस अवसर पर बुजुर्गो से चर्चा की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि युवा पीढ़ी को बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News