डीजल चुराते हुए कही देख ना ले चौकीदार, इसलिए आरोपियों ने कर दी चोकीदार की हत्या |dizal churate hue kahi dekh na le chokidar

 डीजल चुराते हुए कही देख ना ले चौकीदार, इसलिए आरोपियों ने कर दी चोकीदार की हत्या 

डीजल चुराते हुए कही देख ना ले चौकीदार, इसलिए आरोपियों ने कर दी चोकीदार की हत्या |dizal churate hue kahi dekh na le chokidar


धामनोद । विगत 08 अगस्त को ग्राम दूधी बायपास पर एक रेस्टोरेंट पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सिर पर धारदार हथियार मारकर चौकीदार हुकुम पिता सिंधिया निवासी डोंगरगांव की हत्या कर दी थी । अज्ञात हत्यारे चौकीदार की हत्या कर फरार हो गए थे पुलिस तब से मामले की गंभीरता पर नजर रख रही थी उपरोक्त संदर्भ में अब धामनोद पुलिस ने हत्या का खुलासा किया है, जिसमें एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया एक आरोपी अभी फरार है ।



क्या हुआ था घटना वाली रात को-

थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि नगर के बाहरी छोर दूधी के पास चौकीदार हुकुम पिता सिंगिया की अज्ञात हत्यारों ने हथियार से हत्या कर दी थी  और वाहन से डीजल भी चोरी  कर लिया तब से यही लग रहा था कि चोर कहीं ना कहीं आस पास के ही है जो ढाबे और ढाबे की वास्तुस्थिति को अच्छे से जानते थे जिस रात हत्या हुई उस रात ढाबे पर खड़ी बोलेरो भी हत्यारे उठाकर कर ले गए बाद वाहन नहर के किनारे छोड़ गए थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि विवेचना में जिस वाहन को चोर  ले गए तो उसमें जीपीएस लगा हुआ था ट्रेक रोड मैप का अवलोकन किया गया बाद वाहन को घटनास्थल से पहले गुजरी की तरफ लेकर गुजरी बाईपास पर एक ढाबे पर कुछ देर रुके वहां  फिर वाहन को बड़ी नहर के पास लाकर छोड़ दिया घटना में फरियादी के ढाबे पर कार्य करने वाले सभी ड्राइवर से पूछताछ की गई तब यह पाया भी गया कि  एक ड्राइवर बबलू निवासी कुंदा जो कभी-कभी काम पर आता था किंतु घटना होने के बाद से बबलू कार्य पर उपस्थित ही नहीं हुआ वह पहले से ही संदेह की श्रेणी में आ चुका था परत दर परत पुलिस जांच कर दी गई इसी तारतम्य में पिछले 10 दिनों से बबलू की तलाश भी की जा रही थी लेकिन वह नहीं मिल पा रहा था आखिरकार बबलू को पुलिस कुंडा से थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया ।


पुलिस को अपना जुर्म कबूल कर बबलू ने बताया कि वारदात करने के पहले ढाबे पर  दो दिन पहले वह रुका भी था चौकीदार हुकुम के अलावा रात्रि में अन्य कोई तो नहीं रहता यह जांच करने के लिए ढाबे पर रुका बाद उसने अपने दोस्त विजय को भी घटना में शामिल किया योजनाबद्ध तरीके से रात में ढाबे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल निकाला और चौकीदार हुकुम की हत्या कर दी ।


सोते हुए चौकीदार को मार दिया था -

जिस रात वह डीजल चोरी करने के लिए ढाबे पर गए सबसे पहले नींद में सोए चौकीदार हुकुम को  से कुल्हाड़ी से मार दिया और गाड़ियों से डीजल निकाल कर बेच दिया ।


चाबी के गुच्छे की जानकारी हर किसी को नहीं -

थाना प्रभारी ने बताया कि वहां अन्य कई वाहन भी खड़े रहते थे ढाबे पर चाबियां कहां रहती थी इसकी जानकारी हर किसी को नहीं यदि घटना को अंजाम देने वाले लोग बाहरी थे तो उन्हें कैसे पता था कि चाबी का गुच्छा कहां रखा इन्ही  मुख्य तथ्यों  पर बारीकी से  जांच करने के बाद आखिरकार हत्यारा बबलू पुलिस की गिरफ्त में आ गया पूरे मामले को सुलझाने में एसडीओपी राहुल खरे उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी नारायण रावल प्रधान आरक्षक मनीष आरक्षक धर्मेंद्र यादव सैनिक दिनेश का विशेष सहयोग रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News