नशा मुक्ति अभियान के तहत बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगो के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही। अभियान के तीसरे दिन जिले में आज 18 प्रकरण पंजीबद्ध कर 16000 रुपए कीमत की 140 लीटर शराब की गई जप्त।
![]() |
नशा मुक्ति अभियान के तहत बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने, nsha mukti abhiyaan ke taht burhanpur |
दिनांक 08/10/22 से शुरू हुए नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिए गए है। जिसके पालन में आज दिनांक 10/10/2022 को सभी थानों में पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न ढाबों, होटलों, अवैध शराब पीने पिलाने वाले स्थानों पर सघन चैकिंग कर कार्यवाही की गई।
अभियान के तहत आज की कार्यवाही में अवैध शराब बेचने वाले 18 लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर करीबन 16000 रूपए कीमत की 140 लीटर शराब जप्त की गई। 20 लोगों के विरुद्ध सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने व 6 लोगों के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने संबंधी कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
0 Comments