14 वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होंगे बालाघाट जिले के युवा | 14 vaa aadiwasi yuwa aadan- pradan

 14 वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होंगे बालाघाट जिले के युवा 

14 वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में शामिल होंगे बालाघाट जिले के युवा | 14 vaa aadiwasi yuwa aadan- pradan


बलाघाट( देवेंद्र खरे)कलेक्टर डॉ मिश्रा एवं कमांडेंट श्री सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 युवाओं को संस्कृति, व्यक्तित्व विकास की जानकारी देने के उद्देश्य से भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 वाँ आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट, श्री सुधीर कुमार कमांडेंट 123 बटालियन भरवेली बालाघाट, सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट द्वारा आज बिरसा विकास खंड के 39 युवाओं का दल 14 आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने हेतु दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर एवं भारत माता के जयकारे के साथ रवाना किया गया ।



       इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता ने बताया कि 14 वाँ आदिवासी युवा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत बालाघाट जिले के बिरसा विकासखंड का चयन किया गया है जिसमें चयनित आदिवासी युवाओं का दल दिनांक 15 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक दिल्ली में आयोजित 14 वे आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 123 वाहिनी बालाघाट गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से भाग लेंगे!!इस कार्यक्रम के माध्यम से सांस्कृतिक, खेलकूद, मोटिवेशन प्रोग्राम सहित प्रसिद्ध हस्तियों राजनेताओं , फिल्म जगत के हस्तियों के साथ शामिल होने का अवसर है! 


       कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि बालाघाट जिले के दूरस्थ अंचल के युवा दिल्ली में जाकर बहुत सारी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं सीखकर बालाघाट जिले का नाम आगे बढ़ाएंगे । भारत सरकार के द्वारा प्रदेश से एकमात्र बालाघाट जिले का चयन किया गया है जो कि जिले के लिए गर्व की बात है, उन्होंने जिले में भी युवाओं के व्यक्तित्व विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन देने के लिए भी प्रशिक्षण देने की बात कही! !उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए  नेहरू युवा केंद्र संगठन को बधाई दी! इस अवसर पर कमांडेंट श्री सुधीर कुमार ने कहा कि एक अच्छा अवसर है आदान-प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से युवा अपना व्यक्तित्व का विकास करेंगे एवं संस्कृति रहन सहन, कैरियर संबंधी जानकारी जान पाएंगे। शामिल होने जा रहे युवाओं को बालाघाट से नई दिल्ली तक जाने एवं उन्हें सकुशल वापस लाने हेतु 123 बटालियन द्वारा 2 महिला सुरक्षाकर्मियों क्यों युवाओं के लिए 3 पुरुष सुरक्षाकर्मी तैनात कर सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराई जा रही है।


       इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में जोश एवं  उनके चेहरे पर  खुशी दिखाई दे रही है । भारत माता की जय के नारे के साथ ध्वनि सुनाई दे रही है । उन्होंने सभी युवाओं को शुभकामनाएं दी! इस अवसर पर 123 बटालियन के श्रीमती तेजिंदर कौर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री वी.के.शर्मा द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सुनील कुमार खत्री उप कमांडेंट, श्री  सी.आर. जंघला लेखा एवं कार्यक्रम परर्वेक्षक नेहरू युवा केंद्र ,श्री अजय बैस केंद्रीय संचार ब्यूरो बालाघाट, राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवको सहित युवाओं की उपस्थिति रही।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News