जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे मनासा, सी एम राइस स्कूल का किया औचक निरिक्षण | jila collector mayank agrawal pahuche

 *जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे मनासा, सी एम राइस स्कूल का किया औचक निरिक्षण*  

जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे मनासा, सी एम राइस स्कूल का किया औचक निरिक्षण | jila collector mayank agrawal pahuche


*अधिकारीयों से ली अहम जानकारियां*

*नीमच*ड बबलु चौधरी*जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल पहुंचे मनासा, इस स्कूल का किया औचक निरिक्षण, अधिकारीयों से ली अहम जानकारियां, पढ़े खबर

मनासा। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने जिले के उपखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा पर गुरूवार को संचालित सी.एम.राईज स्‍कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। 

 कलेक्‍टर अग्रवाल ने मनासा के सी.एम.राईज स्‍कूल में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और सम्‍पूर्ण स्‍कूल भवन का निरीक्षण कर, स्‍कूल में भविष्‍य में प्रस्‍तावित निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली। उन्‍होने विद्यार्थियों के अब तक अध्‍यापन कार्य की प्रगति के बारे में भी प्राचार्य से चर्चा की और परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए कलेक्‍टर ने सी.एम.राईज स्‍कूल मनासा में पदस्‍थ स्‍टॉफ, शिक्षकों की संख्‍या, स्‍कूल में विद्यार्थियों की दर्ज संख्‍या, विद्यार्थियों के लिए उपलब्‍ध अध्‍यापन कक्षों की सुविधा, वाहन व्‍यवस्‍था आदि के बारे में जानकारी ली। उन्‍होने स्‍कूल के निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों के अध्‍यापन कार्य में निर्धारित पाठ्यक्रम समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments