वाहन और पशु चोर गिरोह का बदनावर पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश
![]() |
वाहन और पशु चोर गिरोह का बदनावर पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश | Vahan Or pashu chor giroh ka badnawar police dwara kiya gya pardafas |
बदनावर। पिछले कई दिनों से बदनावर नगर में चोरी की वारदात हो रही है ।
जिसमें एटीएम, घर के ताले टूटना, पशु चोरी भैंस, ट्रैक्टर ट्राली और कई कई तरह की चोरियां इन चोरों द्वारा की जा रही थी ।
बदनावर नगर की जनता को परेशान किया जा रहा था ।
वही पुलिस की मुस्तैदी और समझदारी इन अंधेरे में चोरी करने वाले चोरों का पर्दाफाश किया ।
इसके चलते पुलिस द्वारा ₹900000 लागत की चोरी का ट्रैक्टर ट्राली, 3 भैंस और 2 मोटरसाइकिल जप्त इन चोरों द्वारा को पकड़कर बरामद किया गया।
इन सभी की रिपोर्ट बदनावर थाने पर दर्ज थी उक्त घटना में धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा चोरी, लूट, डकैती, ज्ञात ओर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के जिले के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था ।
जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
माननीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इन चोरियों के संबंध में बदनावर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ,अति पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देश में और अनुभवी अधिकारी बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी श्री दिनेश सिंह चौहान के द्वारा एक टीम अपराध की प्रणाली हेतु गठित की गई थी ।
गठित टीम द्वारा निरीक्षक आकाश सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बुकडावदा खेड़ी से ट्रैक्टर चोरी हुआ था ।
वो मुखबिर की सूचना पर रविंद्र उर्फ रवि पिता शंकरलाल निवासी खमरिया थाना सरदारपुर मे हो सकता है।
संबंधित व्यक्ति को कब्जे में लेकर जब पड़ताल की गई और पूछताछ की गई तो उनके द्वारा ट्रैक्टर ट्राली साथियों के साथ होना कबूल किया गया ।
जिसकी सूचना पर आरोपी अभिषेक पिता रमेश डामोर निवासी इंदिरा गार्डन , महेश पिता कमलेश निनामा निवासी पिटगारा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे कब्जे में चोरी किया गया ।
ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया गया और इन्हीं आरोपियों से पूछताछ करने पर अन्य अपराध का खुलासा किया गया ।
जिसमें 6-9 -2022 को ग्राम मांगलिया से 3 भैंस और 9-8- 2022 को नंदराम चोपड़ा स्कूल से वाहन चोरी मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया है ।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान उनकी टीम आकाश सिंह, संतोष यादव, अनिल द्विवेदी, विकी कुशवाहा, राहुल गुर्जर, दिलीप जाट ओर सचिन की सराहना भूमिका रही ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आदित्य प्रताप सिंह द्वारा उचित इनाम की घोषणा की गई है।
और बदनावर थाने की पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 Comments