![]() |
| चुनावी मंच से PM मोदी का बड़ा डिजिटल दावा: 'रील्स की क्रांति' NDA की देन, 1 GB डेटा चाय से सस्ता Aajtak24 News |
समस्तीपुर - बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार को धार देने पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को समस्तीपुर की चुनावी रैली को एक बड़ा डिजिटल मंच बना दिया। उन्होंने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद अपने भाषण में, देश के युवाओं के बीच बढ़ते 'रील्स ट्रेंड' को केंद्र और राज्य में NDA सरकार की सबसे बड़ी सामाजिक-आर्थिक उपलब्धि बताया। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि देश में हुए 'डेटा सस्ता क्रांति' के कारण ही आज आम आदमी तक इंटरनेट सुलभ हुआ है, जिससे युवा अपनी रचनात्मकता दिखा रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं।
पीएम मोदी का 'चाय वाला' बनाम 'डेटा महंगा' मॉडल
पीएम मोदी ने भारत में डेटा की कीमतों को अंतर्राष्ट्रीय कीमतों से तुलना करते हुए अपनी सरकार की नीतियों को सराहा। उन्होंने कहा, "कई देशों में आज भी 1 जीबी डेटा की कीमत 100-150 रुपये के बीच है। लेकिन भारत में आपके इस चाय वाले (मोदी) ने पक्का कर दिया है कि 1 GB डेटा एक कप चाय से ज्यादा महंगा नहीं होगा। उन्होंने सीधे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सस्ते डेटा का फायदा नौजवानों ने ही उठाया है। उन्होंने आगे जोड़ा, "आजकल ये जो रील्स पर रील्स बन रही हैं, सारी क्रिएटिविटी दिख रही है, उसमें भाजपा और एनडीए की नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है।" इस बयान को युवाओं को सीधे NDA से जोड़ने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
'लालटेन' पर सांकेतिक और करारा वार
चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के चुनाव चिह्न 'लालटेन' पर सांकेतिक लेकिन बेहद तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने मंच से लोगों से एक अनोखा आग्रह किया: अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने को कहा। जब हजारों लोगों ने अपने मोबाइल की रोशनी जलाई, तो पीएम ने जनसभा में उत्साह भरते हुए कहा, "जब सबके पास इतनी लाइट है, तो फिर लालटेन की क्या जरूरत है।" इस बयान के जरिए उन्होंने साफ संकेत दिया कि बिहार अब पिछड़ेपन के अंधेरे से निकलकर विकास की रोशनी की ओर बढ़ चुका है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही, लालू और तेजस्वी की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के शासनकाल को 'अराजकता' का समय बताकर उन पर जमकर निशाना साधा। चुनावी रण में पीएम मोदी के इस डिजिटल और सांकेतिक वार से बिहार का राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
