नगर परिषद की नवीन कार्यकारिणी की विकास की योजनाओं की बैठक संपन्न | Nagar prishad ki nveen karykarini ki vikash ki yojnao ki baithak sampanna

 नगर परिषद की नवीन कार्यकारिणी की विकास की योजनाओं की बैठक संपन्न

बदनावर। बदनावर नगर परिषद की नवीन कार्यकारिणी की बैठक नवीन सभागृह में संपन्न हुई ।

नगर परिषद की नवीन कार्यकारिणी की विकास की योजनाओं की बैठक संपन्न | Nagar prishad ki nveen karykarini ki vikash ki yojnao ki baithak sampanna


नवीन सभागृह में परिषद द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 15 वार्डों में सीसी रोड ,वाल बाउंड्री, नालीया बनाना, डामरीकरण, शौचालय निर्माण, नवीन विद्युत पोल , केबल लगाए जाने, बलवंती पुल से बड़ी चौपाटी तक डामरीकरण का कार्य, श्री बैजनाथ महादेव मंदिर से बड़ी चौपाटी तक दोनों फुटपाथ डिवाइडर का निर्माण दोनों साइड नालिया निर्माण ,नगर के संपूर्ण भाग में सीवरेज लाइट, नवीन डीपीआर निर्माण, अनुसूचित जाति व जनजाति वालों वार्ड में विकास कार्य हेतु जनजाति विकास के अनुदान की मांग ,विभिन्न वार्डों में आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु महिला बाल विकास से अनुदान की मांग ,नवीन नगर परिषद परिसर के आसपास अतिक्रमण हटाकर गेट ,बाउंड्री वाल, शेड और नवीन दुकान निर्माण करने की स्वीकृति 

नगर के प्रमुख चौराहों पर सौंदर्यीकरण, सभा मंच के स्थान पर नवीन चौराहा सुंदरीकरण ,बलवंती नदी का उद्योन नवीन स्थान ,नागेश्वर स्थित रिक्त भूमि पर निर्माण, नगर के विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक भवन निर्माण, बलवंती नदी की योजनाओं से के विस्तारीकरण किए जाने और स्वर्गीय हरि सिंह पवार गार्डन को विकसित करना ।

बच्चों के मनोरंजन हेतु वाल ट्रेन, नवीन झूले, चकरी लगाना, बच्चों हेतु जिम निर्माण, बड़ी चौपाटी पर रोटरी यात्री प्रतिक्षालय एवं शौचालय निर्माण नगर की सुरक्षा हेतु।

बदनावर नगर की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, नगर परिषद का पुराना व क्षति ग्रस्त भयंकर भवन का तोड़कर नवीन शॉपिंग कंपलेक्स एवं पार्किंग निर्माण संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए ।

परिषद बैठक की अध्यक्षता श्रीमती मीना शेखर यादव द्वारा की गई बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह पवार, विधायक प्रतिनिधि श्री राजेंद्र शराफ, वार्ड पार्षद गण भारतीय राठौड़ ,जितेन शर्मा, अनीता चौहान ,अनिता जाधव, झन्नूबाई सीरवी ,भगवंता राव ,सुखराम देवड़ा, महिपाल सिंह पवार, जगदीश पाटीदार ,बबीता नागल, चेना बाई डामर सहीत नगर परिषद के शाखा प्रमुख उपयंत्री श्री सागर पुराणिक ,श्री जगदीश महावी उपस्थित थे।

जानकारी नगर परिषद सचिव व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा भंडारी द्वारा दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News