आज दिनांक 9.9.2022 को जनपद शिक्षा केन्द्र तिरला मे, जिला शिक्षा केन्द्र धार के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तरिय दिव्यांग शिविर का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र (कन्या हाई स्कूल) तिरला मे रखा गया।
![]() |
जनपद शिक्षा केन्द्र तिरला मे, जिला शिक्षा केन्द्र धार के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तरिय दिव्यांग शिविर का आयोजन |
सर्वप्रथम जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सीताराम सिंगार,श्रीमति बारिया मैम जनपद पंचायत CEO व श्री सुमनकुमार वाठणेय पि. खण्ड शि.अधिकारी तिरला द्वारा माँ सरस्वती की पुजा-अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
दिव्यांग बच्चो का चिकित्सिय मुल्यांकन व प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शा.हास्पीटल धार से डाक्टरो की विशेष टीम उपस्थित थी। इस शिविर में प्राचार्य श्रीमति कल्पना नालकर मेम.,एम.आर.सी.श्रीमति कामिनी लिखार मेम,बीएसी श्री जुगल किशोर शर्मा, श्रीमती रेखा यादव ,सुषमा गोसर, आपरेटर श्री धर्मेन्द्र चौहान व एम.आई एस. वी अरविन्द विरभान सिंह जन शिक्षक श्री लालसिंह पटेल, कैलाश सोलंकी, श्री राधेश्याम मोर्य, श्री रामेश्वर चौहान, भुवान परमार का सहयोग रहा ।
समस्त दिव्यांग बच्यो को व उनके माता, पिता व शिक्षको नाश्ता, चाय दि गई, शासन के नियमानुसार दिव्यांग भत्ता दिया गया ।
जानकारी BRCC श्रीराम चौहान व श्री गंगाराम अचाले द्वारा दी गई।
*तिरला से बगदिराम चौहान की रिपोर्ट*
0 Comments