सेवानिवृत्ति पर कंपाउंडर मोहम्मद रफीक खान को साफा और हार माला पहना कर इस्तकबाल किया
मण्डलेश्वर (ताहिर कुरैशी) - खरगोन जिला मंडलेश्वर मे शासकीय चिकित्सालय में सेवानिवृत्ति पर कंपाउंडर मोहम्मद रफीक खान के रिटायर होने पर शुक्रवार जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज की तरफ से रफीक कंपाउंडर साहब का साफा और हार माला पीना कर इस्तकबाल किया गया उसके बाद जनाब रफीक कंपाउंडर साहब ने पूरी मुस्लिम समाज को यह जानकारी दी की शासकीय चिकित्सालय में सेवानिवृत्ति पर कंपाउंडर होते हुए जरूरतमंद मरीजों को 30 साल से हर परिस्थिति में सेवा दी कोरोना जैसी महामारी में हर जरूरतमंद लोगों का साथ दिया और आगे भी जिन जरूरतमंद परेशान लोगों को उनकी सहायता की जरूरत पड़ेगी तो नगर मंडलेश्वर में रहते हुए हर जरूरतमंद की मदद करेंगे हर समाज के लोगों के लिए हमेशा सेवा के लिए खड़े है मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ और युवा साथी वहां पर मौजूद थे मुस्लिम समाज सदर जनाब मुबारीक पठान साहब नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल खालिक कुरेशी पूर्व सदर साबिर पठान अजीज मंसूरी इकबाल सर लल्लू भाई तस्लीम शेख जावेद शेख इरफान राजा साहब शाहबाज पठान रहमान शेख ताहिर कुरैशी ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments