भगवान बलराम व हल का पूजन किया गया
तिरला (बगदीराम चौहान) - धार जिले के भारतीय किसान संघ ग्राम समिति तिरला द्वारा ट्रैक्टर के ऊपर भगवान बलराम मूर्ति व हल से बनी झांकी तिरला नगर के मुख्य मार्गो से निकाली। भगवान बलराम का जन्म भादवा सुदी षष्ठी को हुआ था। भगवान बलराम जी ने अस्त्र के रूप में हल व मूसल को अपनाया था। इसलिए इन्हें हलधर भी कहता जाता है। भगवान बलराम व हल का गांव की माता बहनो ने बड़े उत्साह से पूजन किया और अपने बेटे को तिलक लगाकर भगवान बलराम जैसी खेती करने की बारे में बताएं, ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव में हर घर पर किसान संघ का ध्वज लगाया।
इस अवसर पर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अमोल पाटीदार, सचिन नाहर, माधव वैष्णव, रूपेश पाटीदार, दिव्यांश पाटीदार, अरुण बाबजी, कार्तिक पटेल, विजय पाटीदार, प्रवीण पटेल, आयुष भानु कार्यकर्ताओं ने झांकी निकाली।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments