आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फाइनल मैच सिंगल और डबल में आज युगल प्रतियोगिता में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक तथा अतुल तिवारी और सौरभ के बीच होगा मुकाबला
सिंगल में रुपेश वर्सेस रंजन शर्मा के बीच होगा मुकाबला
दमोह (अरविंद जैन) - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन का फाइनल मैच आज 2 सितंबर को शाम 7 बजे से होगा। इस अवसर पर संभागायुक्त मुकेश शुक्ला और आईजी सागर संभाग श्री अनुराग की गरिमा मौजूदगी में शुरू होगा।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैडमिंटन की युगल प्रतियोगिता में फाइनल मैच कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य और पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार वर्सेस अतुल तिवारी और सौरभ तथा सिंगल मैच में रुपेश अहिरवार वर्सेस रन रंजन शर्मा कटनी रहेंगे। उन्होंने खेल प्रेमियों से आयोजन में शामिल होकर खेल का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*