राजगढ़ - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मध्यप्रदेश मे पंचायतो मे नवनिर्वाचित सरपंचो ने अपनी पंचायतो मे विकास करने के लिए अपनी रूपरेखा बनाना तय कर ली है| राजगढ़ जिले की जनपद खिलचीपुर की पंचायत भूमरिया के सरपंच पवन कुमार गत दिवस अपने पंचो सहित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे| जहा उन्होंने एसपी अवधेश गोस्वामी से भेट की| सरपंच पवन कुमार ने आजतक २४ न्यूज़ को बताया की एसपी साहब के निर्देशन मे भोजपुर थाने के अंतर्ग्रत आने वाली पंचायतो के चुनाव मे कोई विवाद नहीं हुआ एवं पूरा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ| इस लिए पंचायत की और से एसपी अवधेश गोस्वामी को सरपंच पवन कुमार द्वारा माला पहनाकर अभिवादन किया गया| इस दौरान अन्य पंचायत के पंचगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे|
![]() |
भूमरिया सरपंच ने एसपी का किया अभिनन्दन sarpanch ne kiya ep ka swagat |
0 Comments