कन्नोद जनपद के 85 ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर| kannod janpad ke 85 gram panchayt rojgaar sahayk hadtal par


कन्नोद जनपद के 85 ग्राम पंचायत रोजगार सहायक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर| kannod janpad ke 85 gram panchayt rojgaar sahayk hadtal par 


देवास - कन्नोद जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली विभिन्न 85 ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक अपनी 19 लंबित मांगों की पूर्ति के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संगठन के बैनर तले अपनी मांगों के लिए कलमबंद हड़ताल पर गए कर्मियों ने जनपद पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज़िला पंचायत अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। रोजगार सहायकों की मांग है कि सचिव एवं रोजगार सहायकों को माह की पांच तारीख तक वेतन का भगतान किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय पूर्ण कराने का दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि राशि हितग्राही के खाते में डाली जाती है और हितग्राही व्यय करते हैं। प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय बनाने में स्वयं हितग्राही जिम्मेदार होता है। यदि कोई वसूली प्रकरण बनता है तो हितग्राही से ही राशि वसूल की जाए। कार्य पूर्ण करने के लिए सचिव एवं रोजगार सहायक पर दबाव नहीं बनाया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के कार्य के लिए स्वीकृत कार्यों में अग्रिम राशि प्रदान की जाए। जिले में अतिवृष्टि के कारण निर्माण कार्य का टारगेट पूरा नहीं किया जा सका है । वर्षा ऋतु के पश्चात निर्माण कार्यों का पूर्ण करने का सरलता रहेगी । उक्त कार्यों को पूर्ण करने में शिथिलता बरती जाए ।सचिव एवं रोजगार सहायक की शिकायत जांच में सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने व सामाजिक न्याय के सिद्धांत पर निर्णय लिया जाए एवं एक पक्षीय कार्रवाई से भय का वातावरण निर्मित हो गया है जिससे रोजगार सहायक सचिवों को मानसिक पीड़ा उत्पन्न हो रही है । सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निपटारा विभाग प्रमुख द्वारा कराया जाने के बाद भी शिकायत बंद कराने का दवाब नही बनाया जाए ।

एवं अन्य विभाग के कार्य दबाव बना कर ना कराया जवे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post