रेडियम कटर न देने पर दुकानदार पर चाकू से हमला। Rediyam cuter n dene par dukandar pr chaku se hamla

 रेडियम कटर न देने पर दुकानदार  पर  चाकू से हमला।

 


 सागर नाका चौकी क्षेत्र का मामला, घायल जबलपुर रेफर। 



 दमोह।  शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। शनिवार की रात

देहात थाना क्षेत्र की सागर नाका चौकी क्षेत्र के इंद्र मोहन नगर में किराना की दुकान संचालित करने वाली पुरुषोत्तम पटेल पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  जिन्हें तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया वहां से जबलपुर रेफर किया गया।  सूचना मिलते ही सागर नाका चौकी प्रभारी भी जिला अस्पताल पहुंची और घायल के बयान लिए। 


50 वर्षीय घायल पुरुषोत्तम पटेल के भाई राकेश पटेल ने बताया  कि उनके भाई इंद्रमोहन नगर में किराने की दुकान संचालित करते हैं।  शनिवार की रात सुक्की रैकवार और राहुल रैकवार शराब खोरी करते हुए दुकान पर पहुंचे और रेडियम कटर मांगा। दुकान में न होने पर  भाई ने मना कर दिया।   जिससे गुस्साए दोनों लोगों ने पहले दुकान में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया और उसके बाद भाई पर चाकू से हमला कर मौके से भाग गए।  गंभीर रूप से घायल हुए भाई को वह और अन्य परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए और पुलिस को सूचित किया। 

 सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा ने बताया कि घायल की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments