कलेक्टर श्री चेतन्य ने की आधार से लिंक कार्य की मतदान केंद्रवार समीक्षा collectore kashyap ne li samiksha |
दमोह : - मतदाता सूची को आधार से लिंक करने सम्बन्धी कार्य की मतदान केंद्रवार समीक्षा कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज गूगल मीट के माध्यम से की । कार्य में लापरवाही करने वाले बी एल ओ को एक दिवस में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने निर्देशित किया ।
इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नाथूराम गोड़ ,निर्वाचन पर्यवेक्षक, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहें ।
Tags
Betul