कलेक्टर श्री चेतन्य ने की आधार से लिंक कार्य की मतदान केंद्रवार समीक्षा collectore kashyap ne li samiksha

 कलेक्टर श्री चेतन्य ने की आधार से लिंक कार्य  की मतदान केंद्रवार समीक्षा collectore kashyap ne li samiksha


दमोह : - मतदाता सूची को आधार से लिंक करने सम्बन्धी कार्य  की मतदान केंद्रवार समीक्षा कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने आज गूगल मीट के माध्यम से की । कार्य में लापरवाही करने वाले बी एल ओ को एक दिवस में कार्य पूर्ण कर रिपोर्ट देने निर्देशित किया ।

     इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नाथूराम गोड़ ,निर्वाचन पर्यवेक्षक, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post