दमोह के मडियादो में दो दिन तक सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा बाइक सवार | Damoh ke madiyado me do din tak sadak kinare

 दमोह के मडियादो में दो दिन तक सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा बाइक सवार

- , राहगीरों की मदद से भिजवाया अस्पताल।

 दमोह के मडियादो में दो दिन तक सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा रहा बाइक सवार | Damoh ke madiyado me do din tak sadak kinare


दमोह जिले के मडियादो थाना के  चोरईया मार्ग पर मुरम खदान मोड़ के पास एक बाइक सवार सड़क

दुर्घटना में घायल होने के बाद सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में गिर गया और दो दिन तक यहां पड़ा रहा। 

घटना के दो दिन बाद यहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवक को कराहते देखा

तो घटना की सूचना  मड़ियादो पुलिस को दी। सूचना के  बाद बहुत देर तक जब

पुलिसकर्मी नही पहुंचे तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 पर दी। फोन करने

के बाद ग्रामीणों ने पायलट राकेश यादव की मदद से घायल युवक को इलाज के

लिए सिविल अस्पताल हटा भेजा।

जानकारी के अनुसार उदयपुरा गांव निवासी खिलान आदिवासी पिता परसू आदिवासी

30 वर्ष शुक्रवार शाम अपनी बाइक से मड़ियादो की तरफ आ रहे थे। अचानक मोड़

पर वह हादसे का शिकार हो गए और नीचे झाड़ियों में जा गिरे।  दुर्घटना में

उनके पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल आई जिसके बाद वह उठ नही सके और मदद को

पुकारते रहे, लेकिन आवाज राहगीरों तक न पहुंच पाने के कारण दो दिन तक

घायल अवस्था में भूखे प्यासे पड़े रहे।  घायल युवक बाइक के नीचे गंभीर

हालत में दबा कराहता रहा।

रविवार सुबह 10 बजे यहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवक को देखा तो

इसकी जानकारी दी गई। बता दे कि इस मार्ग पर अंधे मोड़ व घाटी हैं जिससे आए

दिन हादसे होते रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News