प्रदेश सचिव बुंदेला पीथमपुर प्रमुख लोगों से मिले | pradesh sachiv bundela pithampur pramukh logo se mile

 प्रदेश सचिव बुंदेला पीथमपुर प्रमुख लोगों से मिले

 प्रदेश सचिव बुंदेला पीथमपुर प्रमुख लोगों से मिले | pradesh sachiv bundela pithampur pramukh logo se mile


पीथमपुर म प्र कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह बून्देला एक निजी कार्यक्रम में पीथमपुर पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह ढंग ओर वरिष्ठ नेता भेरू सिंह मुक़ाती मौजूद थे ।इंटक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश चौकसे के घर पहुंच कर उनसे आधा घंटे प्रमुख विषयों पर चर्चा की । सुरेश चौकसे श्री बून्देला के करीबी माने जाते है।चौकसे से चर्चा करने पर उनसे पूछा उन्होंने बताया चर्चा हुई हैं ।जो सभी से नहीं बतलाई जा सकती। कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक विषय पर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है ।आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्र के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं से अकेले में श्री बुंदेला जी प्रत्येक कार्यकर्ता से चर्चा कर उनके विचार सुझाव लेकर आगामी रणनीति बनाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post