दमोह के हटा की सुनार नदी में परिजनों के साथ नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, दो बच्चो | damoh ke hta ki sunar nadi me

 दमोह के हटा की सुनार नदी में परिजनों के साथ नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, दो बच्चो

को सुरक्षित निकाला।

- एक लापता -खोजबीन जारी।

 दमोह के हटा की सुनार नदी में परिजनों के साथ नहाने गए तीन बच्चे नदी में डूबे, दो बच्चो | damoh ke hta ki sunar nadi me


दमोह जिले के हटा से निकली सुनार नदी के हारट वाॅटर फाल में तीन बच्चे अपने परिजनों के साथ रविवार की दोपहर नहाने गए थे। जहां नहाते समय तीनों

बच्चे तेज धार के चलते फिसलकर बह गए। मौके पर मौजूद परिजनों व उपस्थित

लोगो की सूझबूझ से तुरंत ही मौके से दो बच्चों को सुरक्षित नदी से बाहर

निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्चा तेज बहाव  में बह गया।

जानकारी लगते ही हटा थाना प्रभारी एचआर पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर

पंहुचे और तुरंत ही होमगार्ड के जवानो एवं नगर के तैराकों को बुलाकर

रेस्क्यू  किया, लेकिन शाम तक नदी में बहे बच्चे की

जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।


जीजा के घर बच्चे को लेकर आया था साला


हिनौता निवासी शिक्षक गंगाराम अहिरवार हटा के

चंडीजी वार्ड में किराए के मकान में रहते हैं। बेटे प्रशांत अहिरवार 13

वर्ष का शनिवार को जन्म दिवस था। जिसमें शामिल होने उनके साले बाबूलाल

अहिरवार अपने बेटे अंश अहिरवार एवं मोहित अहिरवार 6 वर्ष को लेकर हटा आए

थे। रविवार को अवकाश के दिन साले, जीजा अपने-अपने बच्चों को 

सुनार नदी के भदभदा वाॅटर फाल में नहाने ले गए थे। जहां तीनों बच्चे अचानक

फिसलकर नदी के तेज बहाव में बह गए। बच्चों को बहते देख दोनों ने सूझबूझ

के साथ उपस्थित लोगों की मदद से प्रशांत व अंश को पकड़कर बाहर निकाल लिया

गया, लेकिन तेज बहाव में मोहित नदी में लापता हो गया। घबराए 

अभिभावकों द्वारा डायल 100 को सूचना दी गई, पुलिस के आने में समय लगने पर

बाइक से दोनों बच्चो को सिविल अस्पताल हटा लाया गया। जहां ड्यूटीरत डां.

सौरभ जैन द्वारा इलाज किया गया प्रशांत की हालत गंभीर होने पर जिला

अस्पताल रेफर किया गया वहीं लापता मोहित का सुनार नदी में भदभदा से लेकर

हटा तक पुलिस की उपस्थिति में तीस तैराकों द्वारा रेसक्यू किया जा रहा

है।

Post a Comment

Previous Post Next Post