पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। Police adhikshak ke nirdeshan

 ◆पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।



◆विशेष ऑपरेशन मे की गयी कार्यवाही। अवैध हथियारों के निर्माण एवं तस्करी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के 2 आरोपी गिरफ्तार।


◆कार्यवाही में 45 पिस्टल, 02 रिवाल्वर, 4 देशी कट्टे इस प्रकार कुल 51 अवैध हथियार पुलिस द्वारा जप्त।


◆थाना खकनार के ग्राम पाचौरी में थाना खकनार व अन्य थानों से गठित टीम, साइबर सेल सहित डीआरपी लाइन के पुलिस बल द्वारा दी गई दबिश।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही। Police adhikshak ke nirdeshan


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा ग्राम पाचौरी में अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हुए इसकी रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अवैध हथियार निर्माता व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्ययोजना बनाई गयी। कार्य योजना के तहत थाना खकनार पाचौरी में अवैध हथियारों के पूर्व के प्रकरणो में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। जिसमें जिला सायबर सेल टीम द्वारा पुख्ता जानकारियां एकत्रित की गई व पुराने मुखबिर तंत्रों को भी सक्रिय किया गया। जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 15.09.22 को विश्वसनीय मुखबिर के जरिये सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम पाचौरी के कुछ पुराने अपराधियो के द्वारा पिछले कई दिनों से भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये गये है। जिनकी डिलीवरी ग्राम पाचौरी के बाहर किया जाना है । सूचना बहुत ही महत्वपूर्ण व विश्वसनीय थी अतः तत्काल फील्ड आपरेशन करने का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के निर्देशन में उक्त सूचना पर से प्रभावी कार्यवाही हेतु एसडीओपी नेपानगर यशपाल सिंह  ठाकुर के मार्ग दर्शन मे एवं निरी के पी धुर्वे थाना प्रभारी खकनार के नेतृत्व में रेड कराये जाने का निर्णय लिया गया । ग्राम पाचौरी में थाना खकनार, चौकी देडतलाई, डीआरपी लाइन व सायबर सेल की संयुक्त टीम को रेड करने हेतु लगाया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर देर रात्रि दिए गए दायित्वों के अनुसार पुलिस टीमों द्वारा ग्राम पाचौरी में घेराबंदी की गई तथा पूरी कार्यवाही के दौरान  02 आरोपियों को ग्राम पाचौरी से गिरफ्तार किया गया कुछ अवैध हथियार को जप्त किया गया आरोपी तेहरसिंग को रिमांड पर लेकर अलग अलग स्थानो से कुल 51 अवैध हथियार जप्त किए गए। थाना खकनार द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 719 /22 धारा 25(1-B )(A) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 


गिरफ्तार आरोपीगणो के नाम

1. तेहरसिंग पिता अमृतसिंग सिकलीगर उम्र 37 साल निवासी पाचौरी

2. रीछपाल सिंग पिता प्रेम सिंग पटवा सिकलीगर उम्र 52 साल निवासी पाचौरी


पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही में निरी. के पी धुर्वे हमराह सूबेदार राधा यादव, उनि जयपाल राठौर, उनि राजेश सेंगर, सउनि दिलीप सिंग, सउनि प्रेमलाल पाल, सउनि मेवालाल मौर्य विशेष टीम प्रआर मनोज मोरे , सुखलाल डावर, आर. अक्षय दुबे, विजय सोनी, गजेंद्र रावत सायबर टीम व थाना खकनार से प्रआर राजकुमार, सत्यभान, राजेश म.प्रआर वंदना ,आर संदीप, कमल, अमन, सतीश, 

म.आर. मीना,  डीआरपी लाइन का बल आदि सहित जिले के विभिन्न थानों से आए बल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यवाही मे शामिल सभी सदस्यो को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News