दमोह में रक्तदान में दिखा खासा उत्साह, कलेक्टर, एसपी सहित सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान।
![]() |
दमोह में रक्तदान में दिखा खासा उत्साह, कलेक्टर, एसपी सहित सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान। Damoh me raktdaan me dikha utsah |
दमोह में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला प्रशासन की ओर से सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को स्थानीय मानस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में शासकीय संस्थाओं से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा निजी स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने भी पूरे उत्साह के साथ यहां पहुंचकर अपना रक्तदान किया ।
शुक्रवार शाम तक करीब साढ़े 400 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था । इस मौके पर कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य , एसपी डीआर तेनीवार के अलावा सीएमएचओ संगीता त्रिवेदी , सिविल सर्जन ममता तिमोरी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपना रक्तदान दिया ।
कलेक्टर ने कहा कि ये रक्त उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है , जिनके लिए खून की कमी जिंदगी और मौत का कारण बन जाती है । उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई दान नहीं होता । उनकी मंशा है कि सभी लोग इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग करें । ऐसा अनुमान है कि शाम तक सैकड़ों लोग यहां पर अपना रक्तदान कर चुके होंगे
0 Comments