पिता की डांट से आहत पुत्र तालाब में कूदा, स्थानीय लोगों ने बचाई जान | Pita ki dant se ahat putr talab main kuda

पिता की डांट से आहत पुत्र तालाब में कूदा, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

पिता शराब पी रहा था तो पुत्र बुलाने चला गया

पिता की डांट से आहत पुत्र तालाब में कूदा, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

दमोह (अरविंद जैन) - जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भदौली गांव में बुधवार शाम एक युवक जब अपने पिता को घर चलने के लिए बुलाने गया तो पिता ने पुत्र को फटकार लगाकर वहां से भगा दिया। जिसे ल युवक ने अपना अपमान समझा और गुस्से में आकर तालाब में छलांग लगा दी और आत्महत्या करने का प्रयास किया। इसी दौरान  स्थानीय लोगों ने युवक की आवाज सुनी और तालाब के पास पहुंचे तो युवक पानी में डूब रहा था उन्होंने उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज जारी है। 

शराब पी रहे थे पिता

सोनू बंसल ने बताया कि वह  हिंडोरिया थाना क्षेत्र के भदौली गांव का रहने वाला है और उसके पिता गोकुल बंसल गांव में कोटवार है। बुधवार को उसके पिता गोकुल गांव में बैठकर शराब पी रहे थे तभी वह उनको घर चलने के लिए बुलाने गया तो  पिता ने उसे जमकर फटकार लगाई जिससे आहत होकर वह  गुस्से में तालाब में कूंद गया और आत्महत्या करने का उसने प्रयास किया।  उसे नहीं पता कि किसने बचाया है। सोनू बंसल ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसकी 3 बच्चियां है उसने यह कदम गुस्से में आकर उठाया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments