दमोह में शिक्षक के बिगड़े बोल, हाथ में जर्दा की पुड़िया और बोले कलेक्टर हमाये आगे, पाछे थाड़ों रात | Damoh main shikshak ke bigde bol

दमोह में शिक्षक के बिगड़े बोल, हाथ में जर्दा की पुड़िया और बोले कलेक्टर हमाये आगे, पाछे थाड़ों रात

सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

दमोह में शिक्षक के बिगड़े बोल, हाथ में जर्दा की पुड़िया और बोले कलेक्टर हमाये आगे, पाछे  थाड़ों रात

दमोह (अरविंद जैन) - ब्लाक ग्राम पंचायत दतला के अंतर्गत आने वाले अमखेरा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक माधव साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जिसमें वह कलेक्टर के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं और अपने विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को भी नही पहचाने की बात कह रहे हैं।

वह वीडियो में यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि ना तो वह किसी जिला शिक्षा अधिकारी को जानते हैं ना ही कलेक्टर को।  जब वह स्कूल आते हैं तो कलेक्टर उनके आगे पीछे घूमते हैं वह तो उनको नमस्ते भी नहीं करते।  इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी लोग इस शिक्षक के प्रति तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।  क्योंकि शिक्षक का कार्य होता है कि वह छात्रों को अच्छी शिक्षा दे एवं उनका अच्छा मार्गदर्शन करे। यदि शिक्षक जिले के मुखिया कलेक्टर और अपने विभाग के मुखिया जिला शिक्षा अधिकारी के प्रति ही इस प्रकार की अभद्र भाषा का उपयोग करेंगे तो वह छात्रों को किस प्रकार की शिक्षा दे रहे होंगे।  यह वीडियो उसे बताने के लिए काफी है। 

इस वीडियो में शिक्षक माधव साहू प्रिंसिपल के पास बैठे हैं और हाथ में जर्दा की पुड़िया लेकर जर्दा खा रहे हैं।  उनके सामने कुछ सेल्समैन खड़े हैं जो उनसे किसी सामग्री को लेकर बात कर रहे हैं।  शिक्षक माधव साहू कह रहे हैं कि  वह किसी जिला जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं जानते और नही  कलेक्टर को नमस्ते करते हैं।  उल्टा जब वह स्कूल आते हैं तो कलेक्टर ही उनके आगे पीछे घूमते हैं।  इसके बाद में वह कह रहे हैं उन्होंने 5 साल में यह पता नहीं किया कि जिला शिक्षा अधिकारी कौन है।

 हालांकि यह वीडियो वायरल होने के बाद अब दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य जांच की बात कह रहे हैं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News