लघु एवं कुटीर उद्योग पर कार्यशाला का आयोजन | Laghu evam kutir udhyog pr karyashala ka ayojan

लघु एवं कुटीर उद्योग पर कार्यशाला का आयोजन

लघु एवं कुटीर उद्योग पर कार्यशाला का आयोजन

धरमपुरी (गौतम केवट) - शासकीय महाविद्यालय मनावर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दिनांक 7 सितंबर 2022 को लघु एवं कुटीर उद्योग में रोजगार स्वरोजगार विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर सी पांटेल के निर्देश एवं आइक्यूएसी प्रभारी डॉ आईएस सस्तिया के नेतृत्व में किया गया। 

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में सेडमैप संस्था के जिला समन्वयक श्री प्रकाश तिलक जी उपस्थित रहे जिन्होंने महाविद्यालय के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों को लघु एवं कुटीर उद्योगों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उद्योगों को प्रारंभ करने हेतु सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान करी, साथ ही उन्होंने बताया कि मनावर तथा आसपास क्षेत्र में उनके प्रशिक्षण के पश्चात कई विद्यार्थियों के द्वारा स्वरोजगार स्थापित किया गया तथा वे आज काफी सफल रुप से अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। 

जैविक कृषि, निबोली, मोमबत्ती, चाय मसाला एवं कपास के द्वारा छोटे स्तर पर व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु प्रोत्साहित किया।

तत्पश्चात प्रो. मोनिका डावर द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उद्यमिता की बारीकियों को समझाया। कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर सुनील राठौर के द्वारा किया गया तथा आभार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना प्रभारी प्रो सेवंता मुवेल द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. एस एस गोखले, डॉक्टर नीरज चौहान, डॉ जितेन्द्र सोलंकी, प्रोफ़ेसर ज्योति बर्फा प्रोफेसर विष्णु बर्मन प्रो. सतीश सोलंकी प्रो. आशीष वर्मा प्रो ओ पी मारू,प्रो राजेंद्र बालेश्वर तथा समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments