निमाड़ी लघुकथा 'आस तीस का लाड़ू' का हुआ मंचन ग्राम सिंघाना में सम्पन्न हुआ ।
![]() |
निमाड़ी लघुकथा 'आस तीस का लाड़ू' का हुआ मंचन ग्राम सिंघाना में सम्पन्न हुआ । Nimadi laghuktha aas tis ka ladu ka huaa |
धरमपुरी (गौतम केवट) धार जिले की तहसील क्षेत्र के ग्राम सिंघाना में सोमवार को निमाड़ी दिवस और निमाड़ी साहित्यकार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। यह आयोजन अखिल निमाड़ लोक परिषद खरगोन की ओर से किया गया। कार्यक्रम में 21 प्रतिभाओं को सम्मानित कर शॉल, श्रीफल, शील्ड और नकद राशि दी गई।
आयोजन में निमाड़ी लघुकथा संग्रह 'आस तीस का लाड़ू' लेखक विजय जोशी, शीतांशु महेश्वर और निमाड़ी हिंदी साझा संकलन रेवांजली का विमोचन किया गया। निमाड़ी साहित्यकार का सम्मान समारोह बालिपुर आश्रम के संत योगेश महाराज, मेनेजिंग ट्रस्टी नर्मदा भवन ट्रस्ट इंदौर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद, रोटरी इंटरनेशनल पूर्व गवर्नर और आलोक बिल्लोरे, निमाड़ लोक परिषद अध्यक्ष जीवन लाल शर्मा महासचिव राम शर्मा परिंदा ने संपन्न करवाया।
इस अवसर पर अखिल निमाड़ी लोक परिषद के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। अखिल निर्माण लोक परिषद वाकानेर इकाई अध्यक्ष जालिम सिंह तोमर ने कहा कि कार्यक्रम में जालिम सिंह तोमर, तेजालाल पंवार, सैयद रिजवान अली, लोकेंद्र जाधव, राजेश पाग्निस, अशोक शर्मा, विश्वजीत सेन, सैयद अखलाक अली, तसव्वर हुसैन, अशफाक अली, बबलू हरि नारायण गंधर्व, रितेश शर्मा, गुडविन बारचे, सचिन पाटीदार, मोहम्मद अमजद मंसूरी मौजूद रहे।
0 Comments