ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को मोबाइल बैंकिंग चलाना सिखाया। Panchayat dwara gramino ko mobail benking chalana sikhaya ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को मोबाइल बैंकिंग चलाना सिखाया। Panchayat dwara gramino ko mobail benking chalana sikhaya



मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र तिरला टीम द्वारा वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण एवं स्वाधार मेले का आयोजन किया गया


ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों को मोबाइल बैंकिंग चलाना सिखाया। Panchayat dwara gramino ko mobail benking chalana sikhaya 



तिरला- मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र तिरला द्वारा दिनांक 19 सितंबर को तिरला ब्लॉक के खांदन बुजुर्ग पंचायत में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण एवं स्वाधार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ग्रामीण जनों को भारतीय रिजर्व बैंक के उपक्रम में स्वाधार फीनएक्सेस टीम द्वारा एरिया मैनेजर ईश्वर सिंह यादव के मार्गदर्शन में सीएफएल इंचार्ज मेमन रेशवाल,वित्तीय साक्षरता ट्रेनर अजय सोलंकी एवं  नंदराम डावर द्वारा बैंक के विभिन्न खातों,सरकारी योजनाओ,बचत,बीमा,कर्ज एवं डिजिटल लेनदेन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई एवं स्वाधार मेले का आयोजन किया गया,जिसमे लगभग 80-90 ग्रामीण  लोगो के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। इस दोरान ग्राम पंचायत सरपंच हीरालाल निनामा, ग्राम पंचायत सचिव हिरालाल चौहान, ग्राम रोजगार सहायक राजाराम डावर एवं मोबिलाइजर कु.कृष्णा डोडियार ने उपस्थित होकर स्वाधार टीम के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वाधार फीनएक्सेस संस्था को  ग्राम पंचायत टीम एवं ग्रामीण जनों ने वित्तीय मजबूती प्रदान करने एवं उनके गाँव में स्वाधार मेले का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त किया एवं स्वाधार टीम के कार्य की सराहना कि।


Post a Comment

0 Comments