मुख्यमंत्री जन सेवा अभिमान के तहत शिविर आयोजित हुआ* mukhymantri jan seva abhiyaan

 *मुख्यमंत्री जन सेवा अभिमान के तहत शिविर आयोजित हुआ*


मुख्यमंत्री जन सेवा अभिमान के तहत शिविर आयोजित हुआ* mukhymantri jan seva abhiyaan

एंकर- धार जिला अंतर्गत विकासखंड तिरला की ग्राम पंचायत उकाला मेंं  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजित किया गया। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहियों को योजनाओं में शत-प्रतिशत लाभ प्रदाय किये जाने हेतु मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। 



शासन द्वारा 17 सितंबर से 31 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 



अभियान के दौरान घर-घर सर्वे किया जाकर समस्त पात्र हितग्राहियों को शासन की चिन्हित योजनाओं का लाभ दिया जावेंगा व कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नही रहेगा।



       शिविर में शौचालय निर्माण के लिए 31 आवेदन स्वीकृत, पेंशन-5 आवेदन, संबल योजना के लिए 5 आवेदन स्वीकृत हुए। इसी तरह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन आवेदन 8, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योग अनाज आवेदन 9 आदि एवं शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड व शौचालय निर्माण के स्वीकृती पत्र वितरण किया। 



इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग उकाला गर्ल्स हॉस्टल में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होकर,SBM आवेदन मे सहयोग किया व गर्ल्स हॉस्टल की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और कुछ बीमार पायी जाने पर दवाईयां दी गई।



           इस शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

तिरला से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments