दमोह में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बेटी गंभीर।
![]() |
दमोह में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति और बेटी गंभीर। Damoh me bike swar dampati ko truk ne mari takkar
दमोह जिले के पटेरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी जिसमे पत्नी की मौत हो गई और पति व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार रात महिला सीमा प्यासी ( 25 ) अपने पति कमलेश ( 30 ) और मासूम बेटी याशिका ( 5 ) के साथ बाइक से पटेरा से अपने घर हिंडोरिया जा रहे थे । रास्ते में सामने से आ रहे एक लापरवाह ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी । जिससे तीनों हवा में उछल गए । इसके बाद ट्रक महिला को कुचलते हुए निकल गया। वहीं मासूम बच्ची यशिका और उसके पिता कमलेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया । जहां रात प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर रेफर किया है।
घायल कमलेश के परिजन गोविंद पांडे ने बताया कि किसी काम से वह तीनों बाइक से पटेरा गए थे । वहां से लौटते समय उन्हें रात हो गई । रास्ते में ट्रक ने उन्हें कुचल दिया । दोनों घायल जबलपुर में भर्ती है , जहां उनका इलाज चल रहा है । पटेरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है , ट्रक जब्त हो गया है , लेकिन आरोपी ट्रक चालक फरार है ।
0 Comments