दमोह -मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल परियोजना क्रियान्वयन
मध्य प्रदेश जल निगम भोपाल परियोजना क्रियान्वयन | madhypradesh jal nigam bhopal priyojna |
इकाई दमोह जल जीवन मिशन के अंतर्गत दमोह जिले में चलाई जा रही दमोह पटेरा ग्रामीण समूह प्रदाय योजना के तहत दमोह ब्लॉक के 177 ग्रामों में महाप्रबंधक श्री डीके जैन मैनेजर तकनीकी श्री मनोज श्रीवास्तव जी प्रबंधक जन सहभागिता डॉ मनोज राज जी के मार्गदर्शन में कम्युनिटी मोबिलाइजेशन के तहत स्कूली विद्यार्थियों के अंदर पानी बचाने के संस्कार स्थापित करने सभी को शुद्ध पेयजल उपयोग के फायदे एवं दूषित जल से होने वाले जल जनित रोगों के बचाव हेतु स्कूल रैली वा छठवीं से 12वीं के विद्यार्थियों के बीच विभिन्न स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्तर के सभी स्कूलों में किया जा रहा है
जिसमें पेंटिंग पोस्टर निबंध प्रश्न मंच रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन आईएसए संस्था कदम सांस्कृतिक कला केंद्र के द्वारा सभी विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं
आईएसए प्रबंधक कृष्णकांत दिक्षित ने बताया कि संपूर्ण परियोजना के प्रचार प्रसार कार्यक्रम को समन्वयक श्री विनोद कोरी श्री इंजीनियर आकाश चौरसिया मोबिलाइजर दिग्विजय सेन अजय कौल बलराम यादव जावेद खान सत्यम लोधी श्रीमती ममता परिहार रोशनी बंसल प्रतीक्षा राजपूत आदि की विशेष मार्गदर्शन में सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को ग्रामीण समुद्र प्रदाय योजना के साथ जोड़कर उनके अंदर जिम्मेदारी का भाव पैदा करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है
वर्तमान में सभी की उपस्थिति में ग्राम हथिनी शासकीय विद्यालय में स्कूल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जोरतला पिपरिया हरदुआ मुरार शीशपुर पट्टी अभाना मुटिया इमलिया घाट मनका राजा पटना बांदकपुर अथाई अर्थ खेड़ा बरबटी समन्ना आदि ग्रामों में निरंतर आयोजन किए गए जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सभी विद्यार्थियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया रैली एवं प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों के बीच बिस्किट स्वल्पाहार का वितरण कर कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य श्री राम नारायण गुप्ता ग्राम बांदकपुर जी एवं प्राचार्य श्रीमती अनीता सेठ ग्राम भदोली शाला के स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ इसी क्रम में संस्था द्वारा ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों को मजबूत बनाने एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से लेखा संधारण ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस लिंकेज एंड डेवलपमेंट आदि विषयों का प्रशिक्षण क्लस्टर वाइज आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी 144 ग्रामों की समितियों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित कर स्टेशनरी का वितरण भी किया जा रहा है समितियों के सभी प्रतिनिधि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं संपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद कुमार जैन जी का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके तहत सभी सरपंच एवं सचिवों के बीच योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने ग्राम स्तर पर उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह को उक्त अभियान की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर ग्राम स्तर पर योजना को मजबूत करने विशेष अभियान चलाया जा रहे हैं सभी ग्रामीण जनों का सहयोग सभी कार्यक्रमों में प्राप्त हो रहा है