दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत।
![]() |
दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत। Damoh me aakashiy bijli girne se |
दमोह जिले में मंगलवार की सुबह काफी तेज बारिश हुई जिससे कुछ ही देर में चारों ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। वहीं दोपहर के समय बटियागढ़ ब्लाक में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी 11 बकरियों की मौत हो गई। बकरी मालिकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बटियागढ़ थाना अंतर्गत खड़ेरी गांव के समीप पटपरा के पास तेलीवाला हार में यह यह हादसा हुआ जब तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकी तो चरवाहे अपने बचाव के लिए दूर चले गए। वहीं सभी 11 बकरियां महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आकाशीय बिजली गिरने से जिन 11 बकरियों की मौत हुई है उनमें माखन रजक की 2नग , देवी आदिवासी 2 नग, भगवानदास आदिवासी 6नग, गोकल आदिवासी की 1नग है।
रोज की तरह यह लोग अपनी बकरियां चराने के लिए ले गए थे तभी जोरदार बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली बकरियों पर गिरी।
0 Comments