कच्चे मकान का टीशर्ट गिरा महिला व बच्चे बाल बाल बच kacche makan ka shed gira


कच्चे मकान का टीशर्ट गिरा महिला व बच्चे बाल बाल बच kacche makan ka shed gira 




बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बडवाह में तेज बारिश के दौरान बजरंग घाट निवासी रईस शेख के कच्चे मकान का टिन शेड गिर गया।इस हादसे में घर पर मौजूद पत्नी और बच्चे बाल-बाल बच गए।गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई।सुचना मिलते ही पटवारी संजय पाटीदार मोके पर पहुंचे।रईस की पत्नी नसीमा शेख ने आरोप लगाया कि बडवाह कस्बा पंचायत के जिम्मेदार और अधिकारियो के सामने गुहार लगाते लगाते थक चुके है,लेकिन अभी तक हमे आवास योजना का लाभ नही मिला है।कच्चे मकान में छोटे से एक कमरे में ही छह बच्चे और हम पति-पत्नी रहते है,लेकिन हमारी कोई नही सुनवाई नही कर रहा है

आज तेज बारिश के दौरान अचानक हवा आंधी चलने लगी थी  मै और दो  बच्चिया हम बैठे हुए थे,तभी अचानक टिन शेड और ईंटे गिर गई ।वह तो हमे ऊपरवाले ने बचा लिया नही तो हम तीनो दब जाते । घटना के समय पति रईस शेख मजदूरी करने गया हुआ था । वही तीन लडके ओर एक बालिका पास दादी के घर थी ।तेज बारिश के दौरान ही घर के बाहर आकर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी ।आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए । लोगो ने पटवारी को सुचना दी ।पटवारी संजय पाटीदार ने मोके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया । पीडिता नसीमा शेख ने कहा कि 21 वर्षो से छोटे से एक कमरे के कच्चे मकान में निवासरत है,कई बार पंचायत से लेकर अधिकारियो के पास पहुंच कर आवास योजना के लिए गुहार लगा चुके है,लेकिन अभी तक लाभ नही मिला है । आज हम बच गए नही तो बड़ी घटना हो सकती थी । हम एक कमरे में रहते थे,अब वह भी टूट फुट गया । ऐसी बारिश में केसे अब जीवन यापन करेगे


Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News