दूल्हा बारात के साथ रवाना, ऊर्जा सचिव के विवेक के सामने एम डी मंजीत सिंह की कूटरचना हुई फेल
अनिल शर्मा अपनी बारात लेकर मुख्यालय जबलपुर रवाना
बीड (सतीश ग़म्बरे) - सिंगाजी पावर परियोजना मे चल रहे गड़बड़झाले को समझने के लिऐ ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने परियोजना से संबंधित सारी जानकारी लेकर गुरुवार अधिकारियो को कंपनी मुख्यालय जबलपुर तलब किया था करोडो के भ्रष्टाचार की पोल ऊर्जा सचिव के सामने कही खुल ना जाये इसलिए कंपनी के एम डी मंजीत सिंह ने कुटरचना कर परियोजना के मुखिया सहित सभी जवाबदार अधिकारीयो को जबलपुर ना पहुंचकर परियोजना के प्रवक्ता आर पी पांडे को जबलपुर भिजवा दिया ताकि कोई भी सवाल जवाब ना हो सके ओर पोल भी ना खुल सके ..
लेकिन ऊर्जा सचिव तो एम डी से कही गुना तेज निकले मामले की गंभीरता को समझते हुए ऊर्जा सचिव के आदेश के बाद मुख़्य जवाबदेह अधिकारियो की टीम को आज दोपहर मे अचानक जबलपुर निकालना पड़ा दोपहर बाद अनिल शर्मा .राजेंद्र खेमारिया .एस के लील्होरे सहित ढाई करोड़ मे ओवरआल करने वाली प्राइवेट कंपनी के अधिकारी उस कंपनी की पेटी कांटेक्ट वाली कंपनी के अधिकारी शुक्रवार सुबह ऊर्जा सचिव को वास्तविकता से परिचय कराएंगे
लेकिन एम डी मंजीत सिंह ओर अनिल शर्मा भी बहुत मंझे खिलाड़ी है ऊर्जा सचिव को फर्जी आकड़ों से संतुष्ट कराने की महारत भी रखते
लेकिन फिर भी देखते है क्या होता है
#curruption
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments