कोलार गेस्ट हाउस पर मुख्यमंत्री ने परिवार सहित की गणेश पूजा अर्चना | kolar gest house par shivraj singh chouhan ne ki ganesh ji ki puja



कपड़े से बने बेग मुख्यमंत्री को भेट किये 



भोपाल ( स्वाति विश्वकर्मा ) - देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात कोलार गेस्ट हाउस मैं स्थित गणेश प्रतिमा के दर्शन कर परिवार सहित पूजा अर्चना की | इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह  एवं उनके पुत्र पुत्री सम्मिलित हुऐ | 



इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा एवं स्थानीय पार्षद प्रवीण सक्सेना सहित समिति के अध्यक्ष यश चौरसिया, राहुल पांडे, विनीत पटेल, ऋषि साहू सहित अनेक श्रद्धालु समिति के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए | इस मौके पर समिति के सदस्यों ने प्लास्टिक हटाना है पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है इस तर्ज पर कपड़े से बने बैग का वितरण किए | समिति की और से स्वाति विश्वकर्मा एवं जया कबड़े  ने कपड़े से बने बैग मुख्यमंत्री को भेंट किए मुख्यमंत्री जी ने स्नेही पूर्वक स्वीकार किया|  ज्ञात हो कि कोलार गणेश उत्सव समिति प्लास्टिक मुक्त भोपाल अभियान को लेकर जनता को जागरुक करने का कार्य कर रही है समिति द्वारा अनेक बैनर एवं पोस्टर मैं स्लोगन लिखवा कर जागरूकता फेलाने का कार्य कर रही हैं समिति की पहल का जनप्रतिनिधि एवं स्थानी लोगों द्वारा की जा रही है


Post a Comment

0 Comments