कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 4 सितंबर को जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 4 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे जिले के किशनगढ़ कढ़ाई माताजी आएंगे, वे यहां दर्शन करेंगे तथा श्रद्धालुओं के लिए निर्मित वेटिंग हॉल का उद्घाटन करेंगे। श्री गहलोत इसी दिन दोपहर 1.00 बजे कढ़ाई माताजी से नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
राज्यपाल श्री गहलोत 5 सितंबर को प्रातः 8.50 बजे जिले के बड़ावदा आकर नगर परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, वे इसी दिन प्रातः 9.10 बजे बड़ावदा से मंदसौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। श्री गहलोत इसी दिन शाम 4.40 बजे जावरा के समीपस्थ ग्राम भूतेड़ा आएंगे, वे भूतेड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री गहलोत इसी दिन शाम 5.00 बजे भूतेड़ा से नागदा प्रस्थान कर जाएंगे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*