गजराज को आया गुस्सा, दमोह में हांथी ने मारी सूंढ़ तो दूर जा गिरा शराबी युवक
दमोह (अरविंद जैन) - हाथी इस धरती का सबसे बड़ा जंगली जानवर माना जाता है इसलिए इस भारी भरकम जानवर को लोग दूर से ही देखते हैं। उसके पास केवल महावत ही रह सकता है, लेकिन शनिवार की शाम दमोह के बाराद्वारी कुएं के सामने से निकल रहे एक हांथी को शराबी युवक ने छूना चाहा और सूंढ़ पकड़ने का प्रयास किया। महावत ने मना किया, लेकिन वह युवक नहीं माना और हाथी ने उस युवक को सुंड मारकर काफी दूर फेंक दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और महावत हाथी को लेकर आगे बढ़ गया। गनीमत रही कि शराबी को कहीं चोट नहीं आई और स्थानीय लोगों ने उसे एक तरफ किया ताकि जाम के हालात न बनें। इसके बाद युवक वहां से उठा और चला गया।
: यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और हांथी के सूंड मारने वाला वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*