झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, एक घंटे तक एक सी रफ्तार से होती रही बारिश | Jhamajham barish se sadke hui jalmagn

झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, एक घंटे तक एक सी रफ्तार से होती रही बारिश

झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, एक घंटे तक एक सी रफ्तार से होती रही बारिश

दमोह (अरविंद जैन) - रविवार दोपहर अचानक आसमान में छाए बादल मूसलाधार बारिश बनकर बरसने लगे करीब एक घंटे तक एक सी रफ्तार से पानी बरसता रहा जिससे सड़कें पानी से जलमग्न हो गई। इसके पहले तेज बिजली कड़की ओर आसमान में बादल छा गए और  दोपहर का माहौल शाम की तरह दिखने लगा है।  करीब एक घंटे हुई बारिश से कुछ ही देर में शहर की सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई देने लगा और लोगों का आवागमन भी बंद हो गया है । केवल चार पहिया वाहन सवार लोग ही निकल रहे थे।  बारिश के साथ हवा भी चली  जिससे पानी की बूंदों के कारण धुंध सा छा गया। बारिश के चलते विवेकानंद कालोनी और सुभाष कालोनी में सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। गोरतलब हो की बीते 2 दिनों से दमोह में मौसम सामान्य था । 

झमाझम बारिश से सड़कें हुईं जलमग्न, एक घंटे तक एक सी रफ्तार से होती रही बारिश

धूप भी निकल रही थी और गर्मी के कारण उमस भी हो रही थी शनिवार को महज 10 मिनट के लिए बारिश हुई,  लेकिन उसके बाद फिर मौसम साफ हो गया था। आज भी सुबह से मौसम सामान्य था । कुछ ही घंटों में अचानक आसमान में बादल छाए और अब तेज बारिश होने लगी। आसमान में छाए बादलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह बारिश से कई घंटे तक लगातार चलती रहेगी लेकिन करीब दो बजे बारिश थम गई।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post