फसल कटाई कर रही महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर जेवर ले भागा आरोपी।
![]() |
फसल कटाई कर रही महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर जेवर ले भागा आरोपी।fasal katai kr rhi mahila |
पथरिया के नंदरई गांव की घटना।
दमोह के पथरिया थाना क्षेत्र के नदरई गांव में शुक्रवार को दोपहर उड़द की फसल काट रही महिला पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उसके जेवर लूटकर भाग गया। घायल की मां अपनी बेटी को पथरिया अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी ने मांगे थे पैसे
घायल महिला लक्ष्मीरानी ने बताया कि आरोपी बबलू पटेल खेत पर पहुंचा उस समय वह उड़द की फसल काटकर थ्रेसिग करा रही थी। आरोपी ने मुझसे बोवनी के पैसे मांगे तो मैंने कहा कि तुमने मेरी मां के साथ मारपीट की है इसलिए तुम्हें कोई पैसा नहीं दूंगी । वहां मौजूद धनसिंह ने बबलू को कुल्हाड़ी दी , जिससे बबलू ने हमला कर दिया । हमले के बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी इसके मेरी पायल और सोने की माला उतार कर ले गया।
घटना के दौरान उसकी मां मौके पर मौजूद थी , जो उसे अस्पताल लेकर पहुंची है । महिला का इलाज चल रहा है । पुलिस में शिकायत दर्ज कराई , पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
0 Comments