आदिवासी समाज को अपमानित -जातिसूचक शब्द बोलने वाले पर कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलन करेंगे
आदिवासी समाज को अपमानित -जातिसूचक शब्द बोलने वाले पर कार्यवाही हो अन्यथा आंदोलन करेंगे | aadiwasi samaj ko apmanit jatisuchak |
धरमपुरी (गौतम केवट) ग्राम हनुमंत्या के आदिवासी समाज एवम संगठनों द्वारा थाना प्रभारी मनावर एवम तहसील कार्यालय मनावर में ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन में बताया कि विगत 2 दिवस पूर्व रात्रि 8 से 8:30 के बीच संजय मालवीया द्वारा गांव के किसी युवक से गाली गलोच करके मारपीट कर रहा था जब गांव का ही आदिवासी युवक जितेंद्र पिता स्व शोभाराम डावर अपने घर की और जा रहा था तभी संजय मालवीया द्वारा उसे भी रोक कर एक तरफ ले जाया गया उस वक्त बाबूलाल मुवेल भी जितेंद्र के साथ आ गया एवम उसके समक्ष जितेंद्र को कहा गया की तुम सब भिलड़ो को काट दूंगा एवम तुम सभी गांव के आदिवासियों की ओरातो को रेखेल बना कर रखूंगा साथ ही समस्त आदिवासी समाज को गालियां दी थी और कहा था कि तुम जितने भी आदिवासी समाज के लोग हो जो उखाड़ना है उखाड़ लो तुम हमारा बाल भी बाका नही कर सकते गांव के तुम जितने भी आदिवासी हो तुम्हारी जात ही नीच है तुम आदिवासी भिलडो को तो इस गांव में नहीं रहने देंगे तुम भीलडो के जितने भी संगठन है जो करना है कर लो कह कर नंगी नंगी गालियां दी गई और कहा कि जहा जाना है वहा चले जाओ थाना भी हमारा है और कोर्ट भी हमारी है कार्यवाही नही होने देंगे,अगर शिकायत करोगे तो तुम आदिवासियों जो की नीच जात के है काट कर फेक देंगे।
इस प्रकार से जातिसूचक शब्दो से जितेंद्र एवम समस्त आदिवासी समाज को अपमानित किया गया जिससे आहत होकर समस्त आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है जिसके बाद समस्त आदिवासी समाज एवम आदिवासी समाज के संगठनों द्वारा पुलिस थाना मनावर एवम एस डी एम कार्यालय मनावर पहुंचकर ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी ऐक्ट के तहत कार्यवाही की मांग की गई, कार्यवाही नही होने पर समस्त धार जिले के आदिवासी समाज-संगठन के साथ पुलिस थाना मनावर का घेराव करने की भी चेतावानी दी गई।
उक्त अवसर पर हीरालाल बघेल ,शुभम डावर,अविनाश मसानिया,रोहित रावण आदिवासी,करण मुवेल,रवि मंडलोई ,सुरेश ,नन्दलाल ,राहुल मंडलोई ,गोकुल डावर,गोलू चौहान,रोहित मुवेल,दशरथ मुवेल,सुखलाल मौर्य,राहुल आदि उपस्थित थे।