मासूम बालिकाओं ने मामा को दिया आवेदन* Masoom balikao ne mama ko diya aavedan

*मासूम बालिकाओं ने मामा को दिया आवेदन* 

मासूम बालिकाओं ने मामा को दिया आवेदन* Masoom balikao ne mama ko diya aavedan

नेपानगर (अश्विनी तिवारी)आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर एक बहुत ही अच्छा वाक्या कैमरा में कैद हुआ जहां दो मासूम बालिकाओं के द्वारा मुख्यमंत्री जी को एक आवेदन पत्र दिया गया जिसमे उनके रहवास को लेकर आ रही समस्या ओर उनके वार्ड में बनी शराब की दुकान को लेकर हो रही परेशानियों का जिक्र किया गया है 

   


     

       मामा जी ने भी आवेदन को गौर से पाड़ा ओर बालिकाओं को शुभाशीष देते हुए गाड़ी में बैठ गए बालिकाओं द्वारा जो पत्र मुख्यमंत्री जी को दिया गया है उसमें लिखा है कि हम वार्ड no. 2 के रहवासी है हमारे द्वारा 2 से 3 बार मकान बनाये गये जो कि तोड़ दिए गए जिससे सभी रहवासियों को बहुत आर्थिक नुकसान हुआ है ओर सभी को रहने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है आपसे निवेदन है कि हमारी समस्या को ध्यान में रखते हुए हमे शीघ्र पट्टे देने का कष्ट करें उन्होंने वार्ड में संचालित वाइन शॉप की भी शिकायत की है जिसके संचालन से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है 

 


  

  मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments