नव निर्वाचित परिषद का प्रथम सम्मेलन,70 बिंदुओं को लेकर हुआ विचार-विमर्श,जनता कर रही है अपने प्रतिनिधियों से पिछड़ रहे नगर के विकास की उम्मीद | Nav nirvachit parishad ka pratham sammelan


नव निर्वाचित परिषद का प्रथम सम्मेलन,70 बिंदुओं को लेकर हुआ विचार-विमर्श,जनता कर रही है अपने प्रतिनिधियों से पिछड़ रहे नगर के विकास की उम्मीद


नव निर्वाचित परिषद का प्रथम सम्मेलन,70 बिंदुओं को लेकर हुआ विचार-विमर्श,जनता कर रही है अपने प्रतिनिधियों से पिछड़ रहे नगर के विकास की उम्मीद 


बड़वाह.. विशाल कुमरावत..नगर पालिका परिषद द्वारा नव निर्वाचित परिषद का गुरुवार को प्रथम साधारण सम्‍मेलन आयोजित हुआ|जिसमे   नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल सहित 18 वार्डो के नवनिर्वाचित पार्षद, नप सीएमओ केशव सिह सगर सम्मिलित हुए| बैठक में करीब 70 से अधिक बिंदुओं पर चर्चा की गई व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए| शासकीय कर्मचारियो का 3 प्रतिशत महंगाई भत्‍ते का अनुमोदन|  शेरू सहायक राजस्‍व निरीक्षक एवं घनश्‍याम केवट भृत्‍य को निलंबन का अनुमोदन नामांतरण प्रकरणों अध्‍यक्ष महोदय को अधिकृत किया गया| बाजार बैठक का ठेका निरस्‍त कर राशि वसुली की जावे तथा पुन: ठेके हेतु पुन: निविदा आंमत्रित की जावे| उपभोक्‍ता प्रभार में 15 प्रतिशत की वृध्दि की गई| शासन से प्राप्‍त राशि से 05 कचरा वाहन क्रय किये जाने की स्‍वीकृति विभिन्‍न विभागो में प्राप्‍त निविदा को निरस्‍त कर पुन: निविदा आंमत्रित करने की स्‍वीकृति प्रदान की गई| विद्युत व्‍यवस्‍था हेतु हाईड्रोलिक क्रय किये जाने की स्‍वीकृति| सीएम अधोसंरचना अंतर्गत स्‍वीकृत कम्‍युनिटी का नवीन स्‍थान चयन कर निर्माण किये जाने की स्‍वीकृति प्रदान की गई| नव निर्मित मटन मार्केट की दुकाने निलाम की जावे तथा अन्‍य किसी भी स्‍थान पर खुले में मटन विक्रय न किया जावे तथा निकाय द्वारा लायसेंस जारी किया जावे| सीएम अधोसंरचना अंतर्गत स्‍वीकृत जयंती माता रोड़ निर्माण का पूर्व ठेकेदार को दिया गया ठेका निरसत कर पुन: निविदा आंमत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया| भण्‍डारी ग्रीन कालोनी में नामांतरण एवं भवन निर्माण अनुमति जारी करने की अनुमति प्रदान की गई| एमजी रोड़, जैन स्‍थानक के सामने का अतिक्रमण हटाये जाने का निर्णय लिया गया| निर्माण कार्यो की रू. 5 करोड़ की तैयार की गई डीपीआर की प्रशासकीय एवं वित्तिय स्‍वीकृति प्रदान की गई| गणगौर घाट पर हाईमास्‍ट लगाये जाने की स्‍वीकृति प्रदान की गई| कांजी हाउस निर्माण की अनुमति प्रदान की गई| नगरीय निकायो के समस्‍त उद्यानो का सौदंर्यीकरण किये जाने की की स्‍वीकृति प्रदान की गई| जय स्‍तंभ का सौदंर्यीकरण किये जाने की स्‍वीकृति प्रदान की गई| वार्ड क्र. 04, 05, 06 12, 15, 16 में स्थित नाले का‍ निर्माण स्‍लेप एवं चेम्‍बर का निर्माण| वार्डवार सफाई व्‍यवस्‍था हेतु पृथक से कर्मचारियो की ड्यूटि लगायी जाना ।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News