देवी पंडाल का काम कर घर जा रहे युवक पर किया चाकू से हमला
![]() |
देवी पंडाल का काम कर घर जा रहे युवक पर किया चाकू से हमला |devi pandal ka kam kr ghar ja rhe |
कोतवाली थाना क्षेत्र के पलंदी चौराहा के समीप की घटना
दमोह। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है बुधवार की रात मजदूरी करके घर जा रहे एक युवक पर दो युवकों ने उसके साथ गाली गलौच कर 5 हजार रुपए छीन कर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल मुकेश रैकवार ने बताया वह नया बाजार 4 में रहता है रात को वह देवी जी का काम करके घर जा रहा था तभी पलंदी चौराहे के समीप विशाल और नेहाल रजक ने उसे रौका और गाली गलौच करते हुए 5 हजार रुपए छुड़ाकर चाकू और ईट मारकर उसे घायल कर दिया।
0 Comments