महाशक्ति शंखनाद शिविर में एक लाख से ज्यादा शक्ति साधक करेंगे शंखनाद :केंद्रीय महासचिव* Mhashakti shankhnad shivir

 *महाशक्ति शंखनाद शिविर में एक लाख से ज्यादा शक्ति साधक करेंगे शंखनाद :केंद्रीय महासचिव* 

महाशक्ति शंखनाद शिविर में एक लाख से ज्यादा शक्ति साधक करेंगे शंखनाद :केंद्रीय महासचिव* Mhashakti shankhnad shivir 


 *महाशक्ति शंखनाद शिविर में पहुंचेंगे देश-विदेश से लाखों लोग* 



दमोह  भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव अजय अवस्थी जी की उपस्थिति में आयोजित हुई प्रेस वार्ता परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में समाज उत्थान एवं आत्म कल्याण हेतु पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में माता आदिशक्ति जगत जननी की आरती महाआरती एवं अखंड दुर्गा चालीसा पाठ वा शक्ति चेतना जन जागरण शिविरों के माध्यम से समाज में परिवर्तन किया जा रहा है इसी तारतम्य में 3,4,5, अक्टूबर 2022 को पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम तहसील व्यवहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश में महाशक्ति शंखनाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से लाखों मां के भक्तों सम्मिलित होंगे इसी के उपलक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया 22,9,2022 को दोपहर 4:00 बजे से स्थान श्याम नगर क्लब हाउस दमोह में किया गया जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव सिद्धाश्रम रत्न श्री अजय अवस्थी जी एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित उपस्थित रहे वही अजय अवस्थी जी ने कहा कि विशाल महाशक्ति शंखनाद होने जा रहा है जिसमें 1 लाख शक्ति साधक शंखनाद करेंगे उन्होंने कहा कि पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के 25 वर्ष पूर्ण होने पर महाशक्ति शंखनाद का आयोजन किया जा रहा है महाशक्ति संख्या शिविर का जन-जन को लाभ लेना अति आवश्यक है देश विदेश से लाखों लोग पहुंचेंगे नशा मुक्ति शंखनाद शिविर में लगभग 25000 से ज्यादा लोग नशा छोड़ने पहुंचेंगे अवस्थी जी ने सभी पत्रकार बंधुओं को भी महाशक्ति शंखनाद शिविर में आमंत्रित किया यह महाशक्ति शंखनाद इतिहास रचेगा पर्व की तरह मनाया जा रहा है महाशक्ति शंखनाद मैं खाने पीने रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी यहां से जाने की व्यवस्था आप लोग कर लेना वहां हमारी व्यवस्था रहेगी अजय अवस्थी जी ने कहा कि महाशक्ति शंखनाद शिविर प्रथम दिल्ली में हुआ था वहां से सभी धर्म चारों को श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा चुनौती पेश की गई थी इस महाशक्ति शंखनाद में गुरुवर विशेष चिंतन प्रदान करेंगे और दीक्षा प्राप्त करने का सौभाग्य भी मिलेगा नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए समाज कल्याण में लगेंगे शक्ति साथ और महाशक्ति शंखनाद से परिवर्तन भी सुनिश्चित है

Post a Comment

Previous Post Next Post