दमोह में कटाई करते वक्त थ्रेशर में फसे मजदूर के हाथ, एक हाथ धड़ से अलग। Thresar me farsne se majdur ka hath kata


 दमोह में कटाई करते वक्त थ्रेशर में फसे मजदूर के हाथ, एक हाथ धड़ से अलग। Thresar me farsne se majdur ka hath kata



दमोह जिले के पथरिया थाने के जेरठ गांव में रविवार की शाम सोयाबीन की थ्रेसिंग कर रहे एक मजदूर के दोनों हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गए। जिसमे एक हाथ धड़ से अलग हो गया और दूसरे हाथ में चोट हाथ है । परिवार के लोग घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां  प्राथमिक इलाज के बाद उसे  जिला अस्पताल से जबलपुर रैफर कर दिया।


ध्यान भटकने से हुआ हादसा


घायल वीरू अहिरवाल के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि वह शाम को खेत में सोयाबीन की थ्रेसिंग कर रहे थे । इसी समय वीरू का ध्यान भटक गया और थ्रेसर के बीच उसके दोनो हाथ चले गए। लोगों ने उसे पकड़कर खींचने का प्रयास किया । लेकिन उसका एक हाथ थ्रेसर के एक सॉफ्ट में फंसकर अलग हो गया । दूसरा हाथ भी घायल है, लेकिन वह अलग नहीं हुआ । जिला अस्पताल के डॉक्टर जावेद खान ने बताया कि मजदूर का हाथ पूरी तरह कट चुका है । उसे काफी देर भी हो चुकी है इसलिए अब हाथ नहीं जोड़ सकते । प्राथमिक उपचार के बाद उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments