भारत-पाकिस्तान का मैच देखते समय दमोह के युवक की राजस्थान में मौत | Bharat pakistan ka match dekhte samay damoh ke yuvak ki rajasthan main mout

भारत-पाकिस्तान का मैच देखते समय दमोह के युवक की राजस्थान में मौत

परिजनों ने वहीं पहंुचकर किया अंतिम संस्कार

भारत-पाकिस्तान का मैच देखते समय दमोह के युवक की राजस्थान में मौत

दमोह (अरविंद जैन) - भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है क्रिकेट

प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता है। प्रत्येक बाल के साथ ही लोगों का

रोमांच बढ़ता जाता है। रविवार को भी दुबई में इन दोनों ही टीमों के बीच

मैच चल रहा था जिसे दर्शक टकटकी लगाए देख रहे थे। दमोह के बिलवारी

मोहल्ला निवासी एक युवक धर्मेंद्र उर्फ डल्लू पिता दयाशंकर शर्मा भी

राजस्थान के कोटा में अपने साथियों के साथ मैच देख रहा था। इसी दौरान उसे

सीने में दर्द हुआ जिसे उसके साथी इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डाक्टर

ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेंद्र के साथियों ने दमोह में परिजनों को

सूचित किया जिसके बाद परिजन राजस्थान के कोटा लिए रवाना हुए वहीं बेटे का

अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जानकारी देते हुए धर्मेंद्र शर्मा के बचपन के साथी और पारिवारिक सदस्य मोंटी रैकवार ने बताया

कि धर्मेंद्र हरदौल क्रिकेट क्लब के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बचपन से ही

उसे क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। दो साल से वह राजस्थान में रहकर नौकरी

कर रहा था और रविवार की रात भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच को अपने साथियों के साथ देख रहा था इसी

दौरान हार्ट अटैक से उसका निधन हो गया। धर्मेंद्र के निधन से पूरे

मोहल्ले में शोक की लहर है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post