दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, सात झुलसे | Damoh main akashiy bijli girne se ek ki mout

दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, सात झुलसे

छतरपुर जिले से मजदूरी करने आए थे ग्रामीण

दमोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, सात झुलसे

दमोह (अरविंद जैन) - जिले के  रजपुरा थाना के सिंगपुर गांव में सोमवार की शाम बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली तड़की जिससे बचाव के लिए कुछ एक झोपड़ी में चले गए। इसी दौरान वहां बिजली गिर गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं तीन बकरियों की भी मौत हो गई। सभी ग्रामीण छतरपुर जिले के है जो मजदूरी करने यहां आए थे।

बारिश के साथ गिरी बिजली

घायलों ने बताया कि वह सुनील आदिवासी 19 वर्ष के साथ अन्य लोग खेत पर कार्य कर रहे थे।  तभी अचानक गरज के साथ बारिश होने लगी। इसलिए सभी लोग वहीं पास में बनी झोपड़ी में  बैठे हुए गए। तभी अचानक झोपड़ी पर बिजली  गिर गई और सभी झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही 108 वाहन मौके पर पहुंचा। इसके अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे द्वारा भी अपने निजी वाहन से घायलों को बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।  जहां बीएमओ डा . श्रवण पटेल और डा . महेश लोधी द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया गया।  डाक्टर ने इलाज के दौरान सुनील आदिवासी को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को गंभीर अवस्था में होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं बाकी लोग बटियागढ़ में इलाजरत हैं। 

बिजली गिरने से यह झुलसे 

आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं रीतेश आदिवासी , ध्रुवबाई , बिंदु आदिवासी , कुसमी आदिवासी , शारदा आदिवासी , गुड्डी बाई व अन्य लोग झुलस गए।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News