राज्य शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर मुख्यमन्त्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया | Rajya shikshak sangh ke prantiya ahwan pr CM mahoday ke naam gyapan diya gaya

राज्य शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर मुख्यमन्त्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया

राज्य शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर मुख्यमन्त्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया

तिरला (बगदीराम चौहान) - राज्य शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर जिलासयोजक योगेन्द्र पाण्डेय् की अगुवाई में तिरला मे भी ज्ञापन विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय को माननीय मुख्यमन्त्री महोदय के नाम दिया गया। निम्न मांगो के संदर्भ मे-पुरानी पेंशन दी जाए। क्रमोन्नति की रोक हटाई जाए। पदोन्नती पर से भी रोक हटाकर पदोन्नति दी जाए। गुरुजी,शिक्षाकर्मी, अध्यापक, शिक्षक, सभी की वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति दिनांक से दी जाए। अनुकम्पा नियुक्तिया अविलंब दी जाए। B.L.O.(बिएलओ) के कार्य से शिक्षको को हटाया जाए। नवीन शिक्षको को पुरा वेतन दिया जाए।स्वयं के व्यय डीएड या बी एड शिक्षको को लाभ दिया जाए। केंद्र के समान डी ए का लाभ दिया जाए एवं प्रान्ताध्यक्ष श्री जगदीश यादव जी का निलंबन वापस लिया जाए। ज्ञापन का वाचन राकेश मुकाती  ने किया।

राज्य शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर मुख्यमन्त्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया

ब्लाक अध्यक्ष मनीष शुक्ला जीवन मकवाने हेमन्त प्रजापत  ने स्वागत किया।ईस अवसर पर दिनेश पाटीदार राजेश पाटीदार राज पारगी संगीता यादव चित्रा बैरागी देवकन्या राजेश परमार किशोर देवीसिंह नारायण कमलेश भारत मण्लोई महेश मुकाती हेमन्त वीरकर राजल वर्मा नमिता सुनिता शर्मा मोहन ठाकुर भुपेंद्र चौहान सोहन पाटीदार कैलाश पटेल जुगल शर्मा सोहनशेखावत सुनिल बलदिया राधेश्याम मोर्य मीना राठोर लक्ष्मी ठाकुर मनोरमा जोशी रेखा यादव संगीता राठोर ललीता चौहान नारायण राठोड मनोज मुकाती माधुसोलकी गेंदालाल डावर आरती वर्मा प्रमोद पाठक बहादुर पटेल एहसान खान आदि सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे । 

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments